रियलिटी शोज़: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है. इसी बीच वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित भी लेटेस्ट एपिसोड में फूट-फूट कर रोती नजर आईं.
आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 से शो से वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती नजर आ रही हैं. चंद्रिका को रोता देख सना मकबूल से लेकर कृतिका मलिक तक उन्हें समझाने की कोशिश करती हुई नजर आईं. वीडियो में चंद्रिका दीक्षित ने कहा, "मुझे यह खबरें हुईं चार दिन हो गए हैं और मैं रोटियां बना रही हूं. क्या मैंने रोटियां बनाईं कोई गुनाह किया? हम किसी से नहीं लड़ रहे हैं, इसलिए हमें वोट दिया गया. मैंने यह घर में ड्रामा के लिए कोई लड़ाई नहीं हो सकती."
नॉमिनेशन के चलते चंद्रिका का फूटा गुस्सा
बता दें चंद्रिका दीक्षित के गुस्से की वजह यह है कि उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. चंद्रिका के साथ मुनीषा खतवानी और पॉलोमी दास जैसी कंटेस्टेंट भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं. वहीं चंद्रिका को अपना नाम नामकरण में शामिल होना पसंद नहीं आया. वह नामकरण के कारण परेशान हुई. वीडियो सामने आने के बाद जहां कुछ यूजर वड़ा पाव गर्ल का समर्थन करते नजर आए, वहीं कुछ ने कहा कि चंद्रिका सिर्फ फुटेज के लिए इस तरह रो रही थीं. कई यूजर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, जबकि कुछ सपोर्ट में नजर आए.